रतलाम-जिला प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का जिले का भ्रमण कार्यक्रम
Wednesday, August 28, 2024
Edit
रतलाम-जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग लोक परीसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 28 अगस्त को जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 28 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे रतलाम आएंगे। वह प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:00 तक रतलाम सर्किट हाउस में मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 तक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 5:00 बजे से 6:00 तक रतलाम में श्री हिम्मत कोठारी के निवास श्री कमल जैन के निवास पर भेट तथा संघ कार्यालय में सौजन्य भेट करेंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन शाम 7:50 बजे रतलाम से मेघनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।