-->
सैलाना नगर में डोल ग्यारस के निकले झूले।

सैलाना नगर में डोल ग्यारस के निकले झूले।

रतलाम डेस्क

सैलाना-डोल ग्यारस के अवसर पर सैलाना नगर में झूले निकालने की यह परंपरा कई वर्षों पुरानी है नगर के प्रमुख मंदिरों से पुजारी झांकियां के माध्यम से अपने झूले लेकर सैलाना पैलेस पहुंचते हैं सैलाना राज परिवार द्वारा इन सभी झांकियां में विराजे भगवान की पूजा अर्चना की जाती है इस परंपरा का निर्वहन वर्तमान में सैलाना राजपरिवार के महाराजा श्री विक्रम सिंह जी द्वारा किया जा रहा है। इन झाकियों को देखने के लिए नगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन सैलाना आते हैं पूजा के पश्चात झूले नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः अपने अपने मंदिर पहुंचते हैं।
 
चारभुजा नाथ मंदिर के पंडित अजय जी शर्मा द्वारा बताया गया की यह झूले निकालने की परंपरा कई वर्षों पुरानी है चारभुजा नाथ मंदिर कुमावतपुरा से भी प्रतिवर्ष झाकी निकाली जाती है यह झाकी इस वर्ष भी सैलाना पैलेस पहुंची व नगर भ्रमण कर मंदिर पर आरती की गई।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->