बैंक में फायरिंग कर लूटे रुपए, महिला को लगी गोली।
Wednesday, September 18, 2024
Edit
जीरन - घटना नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की है । लगभग दोपहर 12:00 बजे दो नकाबपोश लोग बैंक में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। बैंक में लेनदेन के लिए लाइन में लगे लोगो में इस कारण अफरा तफरी मच गई।
इसका फायदा उठाकर लुटेरे बैंक से 71 हजार रूपए लेकर भाग निकले।
इस घटना में 2 महिला झूमा बाई (21) व मांगी बाई (30)को गोली लगने की जानकारी मिली है। साथ ही बैंक चपरासी बंसीलाल दायमा गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिसेन मौके पर पहुंचे और फायरिंग के दौरान बंदूक से निकले छर्रे पुलिस ने बरामद किए।
इस दौरान ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एकत्रित हो गए ।