-->
सनातन ब्राह्मण महासमाज की बैठक संपन्न , पुनः कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन

सनातन ब्राह्मण महासमाज की बैठक संपन्न , पुनः कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन

बेतुल डेस्क

बेतुल-17 सितंबर को बैतूल में सनातन ब्राह्मण महासमाज की महत्वपूर्ण बैठक संरक्षक सुश्री उषा द्विवेदी जी के निवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और साथ ही ब्राह्मण महासमाज की पुनः कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 नवंबर को समाज द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जाएगा। 

महत्वपूर्ण पदाधिकारी और उनकी जिम्मेदारियां

बैठक में पुनः पंडित सुभाष पांडे को अध्यक्ष और पंडित नरेंद्र अवस्थी को सचिव के रूप में चुना गया। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नारायण मिश्रा को सौंपी गई, जबकि महिला शाखा की अध्यक्षता साक्षी विनीता शर्मा को दी गई। संगठन सचिव के रूप में श्रीमती संगीता राजेश अवस्थी का नाम सामने आया। इसके अतिरिक्त, पंडित संजय मिश्रा, पंडित जयंत वासुदेव व्यास को संगठन में अहम जिम्मेदारियां दी गईं। प्रचार प्रसार समिति के प्रमुख पंडित उत्पल कुमार शुक्ला और पंडित कार्तिक त्रिवेदी बनाए गए। 

महिला शक्ति की विशेष भागीदारी

महिलाओं की भागीदारी भी इस बैठक में प्रमुखता से देखने को मिली। श्रीमती शिखा अमलेंदु मिश्रा, श्रीमती दुर्गेश नंदनी अनूप मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा राजेश बाजपाई, श्रीमती आरती अवस्थी, श्रीमती अंजली अभय मिश्रा और श्रीमती संध्या हरेंद्र बोहरे जैसी महिला सदस्यों को संगठन कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
इसके अतिरिक्त पंडित अमित अवस्थी और पंडित नर्मदाप्रसाद मिश्रा को संगठन कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
पूर्व के पदाधिकारी पुराने पदों पर ही बने रहेंगे। जिन पदो पर नई नियुक्ती नहीं की गई है। इससे संगठन में निरंतरता बनाए रखने में मदद मिलेगी और कार्यों की सुचारु प्रक्रिया जारी रहेगी।
सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम का आयोजन

बैठक में सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई गई, जो 25 नवंबर को संपन्न होगा। समाज के इच्छुक लोग इस आयोजन में भाग ले सकते हैं और इसके लिए संपर्क नंबर 8989990831 और 9425304182 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस सामूहिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को संगठित करना और सनातन परंपराओं को संरक्षित रखना है।

समाज की एकजुटता का प्रतीक

यह बैठक समाज की एकजुटता और संगठन शक्ति को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सनातन ब्राह्मण महासमाज अपने मूल्यों और संस्कृति को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है, और यह आयोजन इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल है। 
इस बैठक में न केवल समाज के प्रमुख निर्णय लिए गए बल्कि सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम के जरिए सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार की भी पहल की गई। यह आयोजन समाज की भावी पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का एक प्रयास है। 
बैठक में लिए गए निर्णयों और आगामी कार्यक्रम से यह स्पष्ट होता है कि सनातन ब्राह्मण महासमाज अपने समाज की परंपराओं को संजोए रखने के लिए हमेशा तत्पर है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->