पुलिस थाना चंदन नगर ने, रासुका में फरार शराब माफिया पप्पू खटीक को बड़वाह से किया गिरफ्तार।
Friday, September 6, 2024
Edit
इंदौर-शराब माफिया पप्पू खटीक है, थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश , जिसके विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है एक दर्जन से अधिक अपराध।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु विभिन्न थानों के अपराधों में फरार अपराधियो की पतारसी कर, इनकी गिरफ्तारी के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए थे। उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा रासुका में फरार चल रहे शराब माफिया पप्पू खटीक को बड़वाह से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना चंदन नगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाशो की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री ऋषिकेश मीना व अति पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आनंद यादव एवं सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी के निर्देशन में पुलिस थाना चंदन नगर थाना प्रभारी श्री इंद्रमणि पटेल व इनकी पुलिस टीम द्वारा थाना चंदन नगर के कुख्यात बदमाश पप्पू खटीक पर रासुका की कार्यवाही की गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए और शांति व्यवस्था हेतु कार्यवाही के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए एनएसए वारंट दिनांक 20.08.2024 को जारी किया गया था ।
बदमाश को जैसे ही एनएसए वारंट के संबंध में भनक लगी तो वह शकुनत से फरार हो गया । फरार आरोपी देश के विभिन्न पर्यटन स्थल पर घूम फिर रहा था । चंदननगर पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और तकनीकी सहायता से दिनांक 05 सितम्बर 2024 को बड़वाह से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध वविवेचना के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी चन्दन नगर निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल ,उनि.सौरभ कुशवाह ,प्रआर अभिषेक सिंह पंवार, आर जोगेश लश्करी , आर.सुनिल सोनी, आर कैलाश की अहम भूमिका रही ।