-->
रतलाम: सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मानव श्रृंखला आयोजित

रतलाम: सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मानव श्रृंखला आयोजित

रतलाम डेस्क

रतलाम-सेवा भारती रतलाम तथा महिला एवं बाल विकास के संयुक्त समन्वय से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 एवं मिशन शक्ति की 100 दिवसीय कार्ययोजना अनुरूप जन जागरूकता हेतु महाराजा सज्जन सिंह जी की प्रतिमा स्थल पर विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। आयोजन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा द्वारा पोषण के 05 सूत्र, 1000 सुनहरे दिवस, संतुलित आहार, सही पोषण व मिशन शक्ति अंतर्गत हब के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सेवा भारती के विभाग सेवा प्रमुख श्री गजेंद्रजी द्वारा सुपोषण जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। सेवा भारती के जिला स्तर संघ संचालक श्री सुरेन्द्रजी सुरेका द्वारा सुपोषण जागरूकता अभियान व सेवा भारती के जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी गई।

सेवा भारती रतलाम के अध्यक्ष श्री अनुज छाजेड द्वारा रतलाम शहर में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी व पोषण के महत्व को बताया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रोमा शर्मा द्वारा किशोरी व गर्भवती हेतु उपलब्ध संसाधनों से बैलेंस डाइट की अवधारणा को समझाया गया। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों, श्रमिकों, सेवा भारती रतलाम के सदस्यों, महिला एवं बाल विकास की टीम, लायंस क्लब सदस्यों, रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा महाराजा सज्जन सिंहजी की प्रतिमा स्थल से फूड चौपाटी तक पोषण जागरूकता, सही पोषण, मिशन शक्ति व नारी सशक्तिकरण का संदेश लिखे बैनर/फ्लैक्स हाथ में लेकर जागरूकता का संदेश के साथ विशाल मानव श्रंखला बनाई गई। उक्त कार्यक्रम में रतलाम पब्लिक स्कूल संचालक श्रीमती संयोगिता सिंह, सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या, श्री महेंद्र बोथरा, श्रीमती वीणा छाजेड, श्री नितिन फलोदिया, श्री अभिनव बरमेचा, श्री स्वतंत्र पाटनी, श्रीमती आशा दुबे, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना माहौर, श्रीमती सुशीला व्यास, पर्यवेक्षक श्रीमती मालती शर्मा, श्रीमती ज्योति सोनी, सुश्री हेमलता गहलोत, सुश्री उषा लिंबोदिया, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रवीना जाट, श्री सुमित अंबेकर व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

 आयोजन में सेवा भारती से श्री मोहित कसेरा द्वारा मंच संचालन, श्री पंकज भाटी द्वारा गीत प्रस्तुतिकरण, श्री मनीष सोनी ने अतिथि परिचय व श्री पवन कसेरा ने आभार प्रदर्शन किया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->