-->
सैलाना: विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्रदेश की मुख्य सचिव व लोकायुक्त से की कार्यवाही मांग।

सैलाना: विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्रदेश की मुख्य सचिव व लोकायुक्त से की कार्यवाही मांग।

रतलाम डेस्क

सैलाना - क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मध्यप्रदेश शासन की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा व न्यायमूर्ति  सत्येंद्र कुमार सिंह ( लोकायुक्त मध्य प्रदेश शासन ) से नीमच कलेक्टर अजय सिंह गंगवार और रतलाम पूर्व एडीएम कैलाश बुंदेला द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों की शासकीय पट्टे की भूमि(मध्य प्रदेश भू राजस्व की संहिता की धारा 181) बेचने की थोकबंद अनुज्ञाए देकर शासकीय भूमि बेचने के मामले में सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

"गरीबों का हक छीना जा रहा" - विधायक डोडियार

विधायक डोडियार ने अपने मांग पत्र में कहा की - जिन गरीबों को शासन द्वारा भूमि के पट्टे वितरित किए गए हैं उस भूमी को बेचने की अनुमति धड़ल्ले दी जा रही है,जिससे गरीबों का हक छीना जा रहा है व शासन की संवैधानिक मंशा को गहरा आघात पहुंचाया जा रहा है ,जिससे भू माफियाओं को लाभ हो रहा है।
इन जमीनों को भू माफिया अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद कर महंगे दामों में पूंजीपतियों को बेच रहे हैं। 
इस प्रकार शासकीय भूमि को बेचने से शासन का ध्येय और जनहित बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।

अनुचित अनुमतियां देने वाले कलेक्टरों पर भी की कार्यवाही की मांग

साथ ही विधायक डोडियार ने इस प्रकार के संपूर्ण मामलो की जांच कर मध्य प्रदेश में जितने भी कलेक्टर ने अजा/अजजा वर्ग की पट्टे की जमीन बेचने की अनुमतियां दी है। उन सभी असंवैधानिक अनुमतियों को निरस्त कर दोषी कलेक्टरो पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->