विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया
Sunday, September 8, 2024
Edit
सैलाना- आज सैलाना महाविद्यालय में बी. एस. डब्ल्यू. एव एम्.एस.डब्ल्यू.कक्षाओ का संचालन किया गया l जिसमे जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री रत्नेश जी विजयवर्गीय ,ब्लाक समन्वयक रतनलाल जी चरपोटा, परामर्श दाता विक्रम कुमार शर्मा व् दिनेश कुमार गहलोद एव छात्र छात्राए उपस्थित रहे l जिसमें जिला समन्वयक रत्नेश जी विजयवर्गीय ने बताया की आज विश्व साक्षरता दिवस को हम सबको संकल्प लेना है की हमारे समाज में जो अशिक्षित , अनपढ़ है उन्हें साक्षर कर मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करना है एवं मोबाईल एप्प के माध्यम से अभियान की गतिविधि अपलोड करना है ब्लाक समन्वयक रतनलाल जी चरपोटा ने बताया की हमें समाज के उन सभी योजनाओ को समाज मे पहुचना है ये हमारा कर्त्तव्य ही नहीं पूर्ण जिम्मेदारी है सभी छात्रों को अपने प्रयोग शाला ग्राम में जाकर सामाजिक गतिविधियों में भागिदारी सुनिश्चित करना है ! परामर्शदाता विक्रम शर्मा ने विश्व साक्षरता दिवस पर शपथ दिलवाई गई।