आबकारी विभाग द्वारा 72 बल्क लीटर मदिरा तथा वाहन जब्त
Tuesday, October 22, 2024
Edit
रतलाम डेस्क
रतलाम-कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.सी. केरवार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 20 अक्टूबर 2024 को वृत्त स प्रभारी अधिकारी पुष्पराज सिंह द्वारा ग्राम बिबडोद क्षेत्र के रिंग रोड से दिनेश पिता रमेश गुर्जर को दो पहिया वाहन क्रमांक एम.पी.43डीडब्ल्यू 0389 से अवैध रूप से परिवहन करते हुए विदेशी मदिरा बीयर की 6 पेटी कुल 72.0 बल्क लीटर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। इस प्रकार कुल जब्त मदिरा 72 बल्क लीटर एवं वाहन की कीमत 98720 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भगवतीलाल सोलंकी, विक्टोरिया डामोर, भावना खोडे, नगर सैनिक चेतराम मालवी की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।