-->
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने  लिए गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए।

रतलाम डेस्क

रतलाम-आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश के आदेश एवम् कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा आगामी त्यौहार को देखते हुए मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी जारी है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा बताया गया कि मंगलवार को रतलाम शहर में कार्यवाही करते हुए बाजना बस स्टैंड स्थित गंगा स्वीट्स एंड नमकीन से पेड़े और सेव के नमूने लिए गए। गंगा रेस्टोरेंट से  घी और मिठाई के नमूने लिए गए। हरमाला रोड़ स्थित जय महाकाल नमकीन से मिक्सचर और सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए तथा आशीर्वाद नमकीन से मावा का नमूना लिया गया। लिए गए सभी नमूने जॉच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे जहाँ से प्राप्त जॉच रिर्पोट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->