इंदौर : दिवंगत मित्र की याद में दोस्तों ने किया श्रद्धांजलि व खीर प्रसाद का वितरण।
Tuesday, October 1, 2024
Edit
इंदौर - कुछ दिनों पहले शहर के एक युवक ( आयुष बौरासी ) की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से आज मृतक युवक के मित्रों ने संस्था कर्म अधीन के बैनर तले अटल द्वार पर श्रद्धांजलि का आयोजन किया।
उपस्थित मित्रों व स्वजनों ने बाबा महाकाल से दिवंगत आयुष को अपने श्री चरणों में स्थान देने हेतु प्रार्थना की एवं तत्पश्चात खीर प्रसाद का वितरण राहगीरों को किया।
संस्था के अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मित्र आयुष की असामयिक मृत्यु हो जाने पर दिवंगत मित्र की याद में सभी मित्रों ने संस्था के माध्यम से श्रद्धांजलि व सेवा करने का निर्णय लिया था इसीलिए सभी ने मिलकर आज श्रद्धांजलि व खीर प्रसाद का वितरण किया। मिश्रा ने बताया कि आयुष संस्था का सक्रिय कार्यकर्ता था।
दिवंगत आयुष को श्रद्धांजलि व खीर प्रसाद वितरण के दौरान दिवंगत के परिजन के साथ ही आयुष के कई मित्र उपस्थित थे । जिनमें पीयूष, अभिषेक प्रजापत, ऋषि, कृष्णा सोलंकी, सौरभ,मुकेश, अब्बू, कमलेश, निलेश, अंकित सहित दिवंगत आयुष के कई अन्य मित्र, परिचित व संस्था के सदस्य उपस्थित थे।