-->
सैलाना:विधायक डोडियार ने की मंडी परिसर में व्यापारी भवन निर्माण की मांग।

सैलाना:विधायक डोडियार ने की मंडी परिसर में व्यापारी भवन निर्माण की मांग।

रतलाम डेस्क

सैलाना- क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारी भवन निर्माण की मांग अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल से की है। इस संबंध में डोडियार ने उन्हें एक पत्र लिख कर उक्त मांग से अवगत करवाया है।
पत्र में विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा बताया गया है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान है जहां रबी एवं खरीफ दोनों मौसम में भरपूर पैदावार होती है। किसानों को अपनी फसलों के उचित तोल के साथ उचित दाम देने एवं व्यापारियों को एक स्थान पर खरीदी के लिए उपज मंडी संचनालय की व्यवस्था होती है।
विधानसभा क्षेत्र के सैलाना में करीब 300 पंजीकृत लायसेंस धारी व्यापारी है, जो किसानों से उपज खरीदने के लिए सैलाना स्थित कृषि मंडी में नियमित रहते हैं। व्यापारियों को अपने हितों से जुड़े मामलों के संबध में नियमित बैठकें व अन्य आयोजन करने की कोई व्यवस्था यहां नहीं है। व्यापारियों के हितों एवं व्यापारी किसान में संपर्क समन्वय आदि के लिए सैलाना में तत्काल व्यापारी भवन निर्माण करने की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध विधायक डोडियार ने अपने पत्र में किया है

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->