सैलाना : नगर परिषद द्वारा दशहरे पर हुआ ऐतिहासिक आयोजन.
Sunday, October 13, 2024
Edit
सैलाना - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद सैलाना द्वारा नगर के हाई स्कूल मैदान पर रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया।
यह आयोजन नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष होता है। किंतु इस वर्ष परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया, जिसमें भजन मंडली द्वारा अलौकिक प्रस्तुति दी गई व संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित नगर की जनता भक्ति में लीन नजर आई। इसके बाद उज्जैन से आए ब्राह्मणों के टोली ने सुंदर संगीतमय भव्य आरती के माध्यम से सभी का मनमोह लिया।
सर्वप्रथम श्री रघुनाथ द्वारा मंदिर से चल समारोह निकला व कालिका माता मंदिर होते हुए हाई स्कूल मैदान पहुंचा। जहां नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य लक्की शुक्ला,नेता प्रतिपक्ष मुकेश पाटीदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार सहित समस्त पार्षद गण द्वारा राम,
जी,लक्ष्मण जी और हनुमान जी को पुष्पमाला अर्पित की गई जिसके बाद राम जानकी मंदिर के पुजारी जी प्रेमदास बैरागी का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ ।
आतिशबाजी के साथ राम जी द्वारा अग्निबाण चलाकर अधर्मी रावण का वध किया गया।
बड़ी संख्या में नगरवासी इस आयोजन को देखने के लिए पहुंचे थे। सांस्कृतिक आयोजन की भव्यता के आगे रावण बहुत ही फीका नजर आया जोकि 2 मिनिट में जल कर राख हो गया।