सैलाना विधायक डोडियार ने की मध्यप्रदेश राज्य कृषि वितरण बोर्ड प्रबंध संचालक एम सेलवेंद्रम से शिकायत।

सैलाना विधायक डोडियार ने की मध्यप्रदेश राज्य कृषि वितरण बोर्ड प्रबंध संचालक एम सेलवेंद्रम से शिकायत।

रतलाम डेस्क

सैलाना-क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा राज्य कृषि विवरण बोर्ड के प्रबंध संचालक एम सेलवेंद्रम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की मेरा विधानसभा क्षेत्र सैलाना जोकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है उक्त क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन की फसले बिकने के लिए तैयार है उक्त फसलों से प्राप्त उपज कृषि उपज मंडी सैलाना,उपमंडी बजाना,उपमंडी रावटी के मंडी अधिकारी और कर्मचारीयो द्वारा जानबूझकर क्रय नहीं की जा रही। जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज का सरकारी मूल्य 4900 भी नहीं मिल पा रहा है और वही फसल मंडी के बाहर अवैध रूप से घरों में व्यापारियों द्वारा बिना किसी लाइसेंस के 3000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही है जो की पूर्णता अवैध है जिसमें यह स्पष्ट है की स्थानीय मंडी के सचिव एवं कर्मचारियों को व्यापारियों से पुरा संरक्षण प्राप्त है किसानों से मंडी में सरकारी मूल्य 4900 प्रति क्विंटल के हिसाब से फसल  क्रय नहीं किए जाने से निर्धारित मूल्य भी प्राप्त नहीं हो पा रहा।
अतः इस संबंध में जी भी दोषी मंडी सचिव एवं कर्मचारी है उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच आदेशित करें व सैलाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंडियों में किसानों की सोयाबीन की फसल अनिवार्य रूप से खरीदना सुनिश्चित करे।जिसेस किसानों को उपज का सही मूल्य मिल सके।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->