-->
अलीराजपुर: पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूध्द की गई जप्ती की कार्यवाही।

अलीराजपुर: पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूध्द की गई जप्ती की कार्यवाही।

अलिराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास सर अलीराजपुर के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये जा रहे है, इसी तारतम्य मे श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप पटेल सर अलीराजपुर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग जोबट बी.एल. अटोदे के निर्देशन मे थाना प्रभारी उदयगढ के नेतृत्व मे उदयगढ पुलिस ने एवं सायबर सेल अलीराजपुर की पुलिस टिम की सहायता से दिनांक 23.11.24 को ग्राम आम्बी मे मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी सुनिल पिता अजेसिंह जाति अजनार भीलाला उम्र 30 साल निवासी आम्बी के खेत की तलाशी लेते खेत मे कपास के पौधों के बिच थोडी-थोडी दुरी पर अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगे होना पाये गये जो एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अतर्गत कुल गिले एवं सुखे 158 नग पौधे वजन करिब 151 किलोग्राम किमती करिबन 1 लाख 51 हजार रूपये के बरामद किये गये और आरोपी सुनिल अजनार अपराध क्र. 369/2024 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबंध्द किया गया । व आरोपी सुनिल को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
कार्यवाही मे सम्मिलित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उनि शंकरलाल रावत, सउनि अजय भिंडे, सउनि सुधीर त्रिवेदी प्रआर. 06 दिलीप (सायबर सेल)  प्रआर. 45 गरवरसिंह, आर. 535 तुफान डामोर, आर.109 प्रमोद (सायबर सेल) आर. 111 मुनसिंह. आर.328 सुरेश, आर. 483 बबला, आर. 557 रमेश, आर. 559 मनोज, आर. 141 बाहदुरसिंह, आर. 556 सुरमल, मआर. 420 आरती, सै. 310 धर्मेन्द्र का योगदान रहा।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->