अलीराजपुर:प्राचीन हनुमान मंदिर कोटबु में विशाल अन्नकूट महोत्सव संपन्न।
Sunday, November 24, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
आम्बुआ:- ग्राम आम्बुआ से कुछ ही दुरी पर छोटा सा गाँव कोटबु जहाँ अति प्राचीन हनुमान जी प्रतिमा स्थित है रविवार को भोजन व महाप्रसादी महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने हजारों की संख्या में प्रसादी ग्रहण की दोपहर 1:00 बजे महा आरती कर छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ जो शाम 7 बजे तक चला जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। पंचमुखी मन्दिर अलीराजपुर हनुमान जी के पंडित जी एवं पुजारी मंजीरा भाई पूजा आराधना की सरपंच ललिता बबलू पटेल, पृथ्वीराज सिंह, उप सरपंच धनराज सिंह, शैतान सिंह, छोटू पटेल, आदि का सहयोग रहा।