जोबट: विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण।
Monday, November 25, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपूर- भाबरा ब्लॉक के ग्राम देवली में 6 लाख 64 हजार की लागत से विद्युतविस्तार डीपी का विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने ग्रामीण बुजुर्गों के हाथ से नारियल फोड़वा कर ग्रामीणों के साथ मिल के लोकार्पण कर। श्रीमती पटेल ने ग्रामीणोंजनों को संबोधित करते हुए कहा कि फसलों का सीजन प्रारंभ हो गया है।ऐसे में विधानसभा में किसानों को पर्याप्त बिजली मिलती रहे जिसके लिए मेरे द्वारा कई गांवों को विधायक निधि से विद्युत डीपी लगवाई जा रही है!! क्योंकि हमारे किसानो को पर्याप्त बिजली मिलेगी तो खेती अच्छी होगा आमदनी का साधन बढ़ेगा कई ग्रामों में विद्युत डीपी का लोकार्पण किया गया है आने वाले समय में क़रीब 40 ग्राम में जल्द ही लोकार्पण कर ग्रामीणजनो को सौग़ात दी जाएगी।ग्रामीणोंने श्रीमती सेना महेश पटेल का फ़ुल माला से स्वागत कर आभार माना जिसपर विधायक ने स्वागत के लिए ग्रामीणजनो का आभार मानते हुए कहा कि आप सब से जुड़ के मैं धन्य हो गई हूँ आप लोग हमें इतना प्यार आशीर्वाद देकर जैसे जिताया है हमेशा आपका प्यार आशीर्वाद ऐसे बना रहे मैं आपके गाँव।के विकास में कोई कमी नहीं रखूँगी!!
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मदन भाई डावर,ज़िला उपाध्यक्ष लाइक भाई,कार्यवाहक अध्यक्ष हरीशभाई भाबर,सोनू वर्मा ,मयंक सोनी ,दल सिंह कटारा,दल सिंह परमार,अभय सिंह भाई,रकसिंह गडावा, भारता भाई, पिंटू मकवाना,मनीष डामोर,कपिल सोनी,बाबू मावी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।