-->
सैलाना:भारत फॉउंडेशन के तत्वावधान में उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन विंध्याचल एकेडमी में किया गया।

सैलाना:भारत फॉउंडेशन के तत्वावधान में उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन विंध्याचल एकेडमी में किया गया।

रतलाम डेस्क

अपने हुनर को पहचाने, चुनौती से डरे नहीं व कार्य प्रारंभ करें-डाॅ. प्रवीण जोशी

सैलाना-वर्तमान समय में उद्यमी  व रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को सहीं मार्ग दिखाने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर रोजगार के प्रति जागरूकता को लेकर भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन व श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के तत्वावधान में उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन विंध्याचल एकेडमी सैलाना में किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक चुन्नीलाल दास द्वार युवाओं को बैंकिंग क्षेत्र में शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गयी व सैलाना क्षेत्र के उद्योग के लिए युवाओं को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुर्व उपनिदेशक एम. एस. एम. ई. तकनीकी विभाग व वर्तमान में नव भारत प्रशिक्षण व परामर्श सेवा के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ.  प्रवीण जोशी ने युवाओं को नयी सोच को लेकर नये तरीको को अपनाकर भी व्यापार करने के विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। महिलाओं को घर से काम करने के साथ चलने वाले उद्योग की जानकारी दी। वर्तमान में समाज में काम की कोई कमी नहीं हैं, सिर्फ आपको अपना नजरिए को बदलने की आवश्यकता हैं। अपने हुनर को पहचाने, चुनौती से डरे नहीं व कार्य प्रारंभ करें। किसी भी काम में तुरंत सफलता मिले सम्भव नहीं पर निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी। वर्तमान में सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत कई तरह से युवाओ को सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं, जिसका लाभ सभी युवाओ को प्राप्त कर अपने भविष्य का नवनिर्माण करना चाहिए। श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओ का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें डायबिटीज व बी.पी. परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम संचालन श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के नरेंद्र श्रेष्ठ द्वारा किया गया। आभार भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन के हरीश सिलावट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ नवनिर्माण के योगेश जाट, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, प्रियंक चंडालिया, आंचल मेहता, संस्था संचालक प्रियंका शर्मा, अखिलेश पांचाल,  आंनद बैरागी, विकास टांक, योगेश तंवर, समक्ष बैरागी सहित सैलाना के अन्य युवा  उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->