सैलाना:विधायक डोडियार ने किया 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का भूमिपूजन।
Thursday, November 21, 2024
Edit
सैलाना - स्थानीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने केल्दा पंचायत के पूनापाड़ा गाँव में नवीन तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया जिसकी लागत लगभग 86 लाख रुपए आएगी।
विधानसभा क्षेत्र के सैलाना जनपद के पुनापाड़ा गाँव में बनने वाले तालाब का भूमि पूजन करने के दौरान विधायक डोडियार ने बताया कि - घटिया निर्माण करने पर ठेकेदार और इंजीनियर के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर तालाब को अच्छी गुणवत्ता में बनवाएँगे। डोडियार ने यह भी बताया कि - तालाब बनने से कृषि सिंचाई की सुविधा होगी साथ ही कुंए ट्यूबवेल भी रिचार्ज होंगे जिससे पेय जल की समस्या भी दूर होगी।
भूमि पूजन के दौरान जयस के कारकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।