अलीराजपूर थाना प्रभारी बनी सोनु सिटोले ने पदभार ग्रहण करते ही किया नगर भृमण
Tuesday, November 26, 2024
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपूर- पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा पुलिस प्रशासन के अस्थाई रूप से तबादले किये गये। इसी कडी मे अलीराजपूर थाना प्रभारी शिवराम तरोले जिनका अलीराजपूर थाने पर तीन साल
से अधिक होने के चलते रक्षित केंद्र अलीराजपूर स्थानांतरण किया गया। उनके स्थान पर रक्षित केंद्र से सोनू सिटोले को थाना प्रभारी अलीराजपूर बनाया गया है।
सोनु सिटोले ने आज देर शाम को दल बल के साथ नगर भ्रमण किया।