-->
आगर-मालवा:महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली से ग्रामीणों को किया जागरूक

आगर-मालवा:महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली से ग्रामीणों को किया जागरूक

आगर-मालवा डेस्क

आगर-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा गोदग्राम पूरा साहेब नगर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार ’मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व (11 से 26 दिसम्बर, 2024) अंतर्गत की गयी गतिविधि में इस रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक करना था।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”, “गंदगी को दूर भगाओ, स्वास्थ्य को अपनाओ” जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।
विद्यार्थियों ने गांव के मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए स्वच्छता से संबंधित संदेश दिए और ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन, व्यक्तिगत स्वच्छता, और खुले में शौच न करने के लाभों के बारे में जानकारी दी। रैली के अंत में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को साफ-सफाई और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी विद्यार्थियों का साथ दिया जागरूकता रैली में भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार कटारिया ने बताया की इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि स्वच्छता और स्वास्थ्य सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार की पहल से ही ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को साकार किया जा सकता है।”
ग्रामीणों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे स्वच्छता बनाए रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में पूरा सहयोग करेंगे। इस रैली ने गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर नई जागरूकता पैदा की और इसे सफल बनाने में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन डॉ आकृती सिसोदिया एवं डॉ मधु खंडेलवाल द्वारा किया गया तथा विशेष योगदान डॉ राजसिंह चंदेलकर, डॉ प्रदीप यादव, डॉ. पी. एन. फागना, डॉ सुजीता कनारे, डॉ अमिता होसले एवं यश संजोदिया का रहा।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->