-->
अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही

अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही

अलीराजपुर डेस्क

दो अलग-अलग स्थानों से 390 पेटी अवैध शराब(व्हिस्की एवं बियर)जब्त कर 02 प्रकरण  दर्ज किया गये

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर-आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत, मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इन्दौर ,कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर , एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोटा रायछा एवं अंधारकाँच मे,
क्रमशः :
(1)ग्राम -छोटा रायछा अंधारकाँच :— से : लंदन प्राइड की 20 पेटी, गोवा की 173 पेटी, ऑल सीजन की 6 पेटी, किंगफिशर की 10 पेटी, कुल-209 पेटी जप्त की गई ।
(2):-पटेल फलिया ग्राम-आँधारकाँच से  -गोवा व्हिस्की की  92 पेटी, रिट्ज व्हिस्की की 31 पेटी , लंदन प्राईड व्हिस्की की 05 पेटी , माउंट बियर की 30 पेटी, किंग फ़िशर बियर 23 पेटी कुल -181 पेटी जब्त की गई ।
इस प्रकार कुल 390 पेटी अवैध मदिरा जब्त की गई।
मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा  को कब्जे आबकारी लिया गया।  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में 2 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए । जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य -25,58,960/-रुपए
सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा  मदिरा जब्त की गई । इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह वास्कले , मुख्य आरक्षक शैलेंद्र सिंह रावत, अमानुल्ला ख़ान आरक्षक , हितेन्द्र चावड़ा, शंकर लाल  लच्छेटा, कालूसिंह बघेल,, विवेक बार्डे, आयुष रावत , प्रियंका सोलंकी एवं सशस्त्र पुलिस बल का सराहनीय सहयोग रहा।उक्त जानकारी आबकारी विभाग द्वारा दी गई।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->