-->
अलीराजपूर जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ

अलीराजपूर जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर-संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से प्रारम्भ किया गया । आयोजन में सभी विकासखण्डों से विभिन्न स्कूलों के बालक - बालिकाओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया है इन प्रतियोगिताओं में  विज्ञान मेला,समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, भाषण, चित्रकला, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर विजेताओं / उप विजेताओं को नगद राशि पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया ।
जिला स्तरीय आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर रहे । इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री सन्तरा निनामा, जिला नेहरू युवा समन्वयक अधिकारी प्रीति सिंगल, जिला झाबुआ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।उक्‍त जानकारी जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी संतरा निनामा द्वारा दि गई।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->