-->
अलीराजपुर:मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने  किया विभिन्न विभाग द्वारा निर्मित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

अलीराजपुर:मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया विभिन्न विभाग द्वारा निर्मित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता-वैभव जाधव

अलीराजपुर- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अलीराजपुर प्रवास के दौरान छकतला में जिला प्रशासन द्वारा कृषि विकास केंद्र, एम एस एम ई विभाग, आजीविका मिशन एवं शिक्षक एवं हैंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट सुश्री दीप्तेश्वरी द्वारा प्रदर्शित की गई  प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कृषि विज्ञान केंद्र एवं डी एस सी मिरेकल मिलेट्स द्वारा श्री अन्न (मोटे अनाज) की निर्माण की प्रक्रिया एवं श्री अन्न से बनने वाले विभिन्न व्यंजन एवं प्राकृतिक खेती के लाभ और जलवायु परिवर्तन के अनुसार कृषि पद्धति एवं कृषक आय के मध्य समन्वय की विशेष तकनीकों को प्रदर्शित करती है इसका प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने देसी बाजरा एवं हाथ से चलने वाली मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त की। आजीविका मिशन द्वारा भी बायरा स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।  जिला उद्योग केंद्र की प्रदर्शनी के अंतर्गत हीरा तराशने की प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसमें हीरे की साइज निर्धारण से हीरे की पॉलिशिंग का चरण वार जिले के युवाओं ने  दिखाया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सूरत की तर्ज में अलीराजपुर के  छकतला हीरा कटिंग एवं पॉलिशिंग के लिए तैयार की गई 15.14 करोड़ की परियोजना का भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत 6 हेक्टेयर भूमि छकतला में आवंटित की गई है, जिसमें 49 प्लॉट के माध्यम से 49 इकाइयां बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से जिले में हीरा तराशने के कार्य में रोजगार सृजन होगा।  मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने  हीरा तराशने वाले कारीगरों से बात कर हीरा तराशने की प्रक्रिया को जाना और स्वयं भी दूरबीन से हीरे की माप जानी । इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने शिक्षिका सुश्री दिप्‍तेश्‍वरी द्वारा हस्‍तकला से निर्मित झुलडी तीर कमान आदि का अवलोकन किया । 
इस दौरान कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद श्रीमती अनिता चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी खरत , जनप्रतिनिधि मकू परवाल , जयपाल खरत , भदू पचाया , कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित  थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->