-->
माननीय मुख्‍यमंत्री म.प्र.शासन के जिले मे भ्रमण को लेकर अलीराजपुर पुलिस की संपूर्ण तैयारी पूर्ण।

माननीय मुख्‍यमंत्री म.प्र.शासन के जिले मे भ्रमण को लेकर अलीराजपुर पुलिस की संपूर्ण तैयारी पूर्ण।

अलीराजपुर डेस्क

चाक चौबंध रहेगी सुरक्षा व्‍यवस्‍था।

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपूर- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 12.12.2024 को जिला अलीराजपुर में माननीय डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री म.प्र. शासन का भ्रमण प्रस्तावित है। व्‍हीआईपी का भ्रमण कार्यक्रम थाना आजादनगर के ग्राम रिंगोल एवं थाना बखतगढ के कस्‍बा छकतला मे होगा। दोनों भ्रमण स्‍थलों की पुलिस सुरक्षा व्‍यवस्‍था निर्धारित मापदण्‍ड अनुसार पृथक-पृथक लगाई गई है। 
प्रस्‍तावित दोनों भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत  हेलीपेड,  एचएचएमडी/डीएफएमडी,  स्‍मोक केंडल,  एन्टी डिमांस्ट्रेशन स्‍कॉड,  कारकेड व्यवस्था, मार्ग सुरक्षा व्यवस्था,  फिक्‍स पीकेटस,  पार्किंग व्‍यवस्‍था, आमसभा व्‍यवस्‍था, एंटी सबोटॉज चेकिंग व्यवस्था एवं मोबाईल पार्टी हेतु निर्धारित मापदण्‍ड अनुसार पुलिस सुरक्षा व्‍यवस्‍था लगाई गई है। दोनों कार्यक्रम स्‍थलों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु 03 अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक,  09 उप पुलिस अधीक्षक,  22 निरीक्षक, 48 उप निरीक्षक, 54 सहायक उप निरीक्षक, 85 प्रआर,  298 आरक्षक,  115 एसएएफ,  40 सैनिक,  30 वन रक्षक  एवं 400 कोटवारों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु डयूटी लगाई गई है।  
दिनांक 12 दिसम्‍बर 2024 के माननीय मुख्‍यमंत्री, म.प्र.शासन के ग्राम छकतला प्रस्‍तावित कार्यक्रम के दौरान मार्ग/पार्किंग व्‍यवस्‍था इस प्रकार रहेगी- 
व्‍हीआईपी पार्किंग व्‍यवस्‍था ग्रीड के पास।
आमजन के लिये पार्किंग व्‍यवस्‍था मंडी प्रागंण,  ग्राम गेन्‍द्रा का मार्ग दांए एवं बांए की और तथा बखतगढ रोड रहेगा।

रोड का नाम डायवर्ट स्‍थान
बखतगढ-छकतला रोड बखतगढ-छकतला रोड को डायवर्ट करते हुये कार्यक्रम दिवस की दिन वाहन चालक बखतगढ से अलीराजपुर एवं  फूलमाल जानें के लिये ग्राम गेंद्रा एवं अटठा रोड से होकर आना-जाना कर सकेंगे।


मार्ग/यातायात/पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था हेतु आमजन निम्‍नानुसार बिन्‍दुओं का ध्‍यान रखकर पुलिस का सहयोग करेंगे-

1. पार्किंग स्थान पर वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करेंगे।
2. मार्ग में अनावश्यक वाहन नही खडे रखेंगे तथा नियमानुसार सुरक्षा कारणों को लेकर वाहन चैकिंग में पुलिस को सहयोग करेंगे।
3. कार्यक्रम के दौरान आमजन निर्धारित मार्ग व्‍यवस्‍था का यातायात नियमों का पालन करते हुये प्रयोग करेंगे। 
4. कार्यक्रम स्थल के पास किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग नहीं करे।
6. कोई भी व्यक्ति ज्वलंतशील पदार्थ जैसे माचिस आदि कार्यक्रम स्थल पर नही लावे। 7. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों की जांच भौतिक रूप से डीएफएमडी से निकालकर तथा एचएचएमडी से की जावेगी,  चेकिंग उपरांत ही किसी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश दिया जायेगा।
7. ⁠बीड़ी, सिगरेट, लाईटर, माचिस, काली टी-शर्ट, काला दुपट्टा, काला गमछा आदि नहीं लेकर आयेंगे,  साथ ही किसी प्रकार की तख्ती, लकड़ी, तीर-कमान, आदि भी नहीं लेकर आयेंगे। 
8. ⁠कार्यक्रम के दौरान पुलिस के द्वारा हर गतिविधियों का सूक्ष्म नजर रखी जायेगी,  यदि कोई व्यक्ति अवांछनीय हरकत करते पाये जानें पर तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
9. ⁠कार्यक्रम के दौरान वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की जाकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जावेगी अत किसी भी प्रकार की अवांछनिय गतिविधि नहीं करें। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि जिला अलीराजपुर में माननीय डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर अलीराजपुर पुलिस संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। व्‍हीआईपी का भ्रमण थाना आजादनगर के ग्राम रिंगोल एवं थाना बखतगढ के कस्‍बा छकतला मे होगा,  इस दौरान पुलिस की चाक चौबन्‍द सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहेगी। दोनों भ्रमण स्‍थलों की पुलिस सुरक्षा व्‍यवस्‍था निर्धारित मापदण्‍ड अनुसार पृथक-पृथक लगाई गई है। जिले मे व्‍हीआईपी भ्रमण के दौरान कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखनें में अलीराजपुर का इतिहास रहा है,  इसी परिप्रेक्ष्‍य मे अलीराजपुर पुलिस की आमजन से अपील है,  कि वे व्‍हीआईपी भ्रमण के दौरान यातायात नियमों का पालन करें,  नशे मे वाहन न चलावें,  अनाधिकृतरूप से चार पहिया वाहनों की छत,  केरियर पर सवारी न बैठावें,  फालिया,  तीर कमान, लाठी लेकर कार्यक्रम में नहीं आयेंगें,  किसी भी अप्रिय घटना के संबंध मे अफवाह न फेलाते हुये तत्‍काल पुलिस को सूचना देकर सहयोग करेंगे। 

पुलिस सहयोग हेतु महत्‍वपूर्ण दूरभाष नम्‍बर-
1-पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर-  7587616819
2-अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव-  9407843297
3-थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक संतोष सिसौदिया-  9981577986
4-चौकी प्रभारी बरझर उनि माधुसिंह हाडा-  9685409186
5-अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार-  7999953211
6-थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक आशा बामनिया- 9981350140
7-चौकी प्रभारी छकतला उनि अजय वास्‍कले-   8889634103

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->