-->
अलीराजपुर:अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के उपलक्ष्य पर जिले में कई कार्यक्रम हुए।

अलीराजपुर:अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के उपलक्ष्य पर जिले में कई कार्यक्रम हुए।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में आयोजित किये गए । इसी कड़ी में श्रीमद्भगवद्  गीता की आधुनिक जीवन में प्रासंगिकता एवं कर्म योग के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अलीराजपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य वक्त के रूप में श्री योगेश्वर शास्त्री एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री हरिओम जी शर्मा जोबट कृष्ण मंदिर सम्मिलित हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे भी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्त श्री शास्त्री ने गीता के तृतीय अध्याय कर्म योग का संस्कृत में वाचन कर, सारगर्भित मर्म बालक बालिकाओं के सामने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात श्री शर्मा ने भी कर्म की प्रधानता पर बल देकर श्रीमद्भगवद् गीता की प्रासंगिकता के विषय में बताया।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि श्रीमद्भगवद् गीता का पाठ उन्होंने बचपन से किया है, गीता के माध्यम से हमें अच्छे कर्म करने एवं फल की चिंता किए बिना निरंतर अपने कर्म की और आगे बढ़ने की सीख मिलती है।
कार्यक्रम में जिले की श्रीमद्भगवद् गीता विषय पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एकलव्य विद्यालय के बालक बालिकाओं को कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भगवद् गीता की प्रतियों का वितरण भी किया गया।इसके पश्चात एकलव्य परिसर में  गौ एवं गोपाल चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी कलेक्टर डॉ बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह एवं अन्य अतिथियों ने किया। इसी दौरान राम गौशाला मे भी अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजन किया । यहां अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व तपीस पांडे द्वारा गौ माता को चारा एवं गुड का भोग लगाया साथ ही गौशाला पर चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया  ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->