-->
अलीराजपुर:कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने किया 30.13 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राईज स्कूल का औचक निरीक्षण

अलीराजपुर:कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने किया 30.13 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राईज स्कूल का औचक निरीक्षण

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपूर- कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने किया 30.13 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राईज स्‍कूल का औचक निरीक्षण अलीराजपुर 26 दिसंबर 2024 । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा कानाकाकड में निर्माणाधीन सीएम राईज स्‍कूल का निरीक्षण किया । 30.13 करोड़ की लागत से पीडब्‍लूडी विभाग के अंतर्गत जेठानंद एण्‍ड सन्‍स एजेन्‍सी द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री अर्थ जैन ने बिल्डिंग डिजाइन के अनुरूप बन रहे लाइब्रेरी , किचन , विज्ञान प्रयोगशाला, ऑडिटोरियम , स्‍मार्ट क्‍लासेस  आदि के कार्य की प्रगति का जायजा लिया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता उच्‍च स्‍तर की हो , इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता करने पर अर्थ दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने निर्माणाधीन एजेन्‍सी को निर्देशित कर कहा कि जुलाई 2025 तक इमारत का कार्य पूरा कर विभाग को हैंडओवर किया जाए ,ताकि नये सत्र से ही क्षेत्र के बालक बालिकाएं इस आधुनिक परिवेश में शिक्षा ग्रहण कर पाए । इस दौरान प्रभारी सहायक आयुक्त संजय परवाल , जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी एवं पीडब्‍लूडी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->