अलीराजपुर:मैं भी निक्षय मित्र बन गया हूं आप भी निक्षय मित्र बनिए
Saturday, December 28, 2024
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपुर- कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (TB) के अंतर्गत निक्षय मित्र बने । सीएमएचओ डॉ देवेन्द्र सुनहरे ने बताया कि जिले में निक्षय रोग की संख्या में कमी लाने एवं नागरिकों के बीच निक्षय रोग के समुचित उपचार के विषय मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान संचालित किया जा रहा है । इसके अंतर्गत आज कलेक्टर डॉ बेडेकर निक्षय मित्र बने । उन्होंने निक्षय रोगियों की सहायता करने का संकल्प लिया । संकल्प के साथ उन्होंने निक्षय रोगी को 6 माह तक पूरक पोषण आहार वितरित करने का भी निश्चय किया । उन्होने निक्षय मित्र बनने के पश्चात सभी जिला अधिकारियों से आह्वान किया कि मैं भी निक्षय मित्र बन गया हूं आप भी निक्षय मित्र बनिए , प्रत्येक अधिकारी निक्षय मित्र बनने एवं निक्षय रोगी को फूड बास्केट 6 माह तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें , ताकि जिले में निक्षय रोगियों को सही उपचार , पोषण मिल सके एवं रोग के विषय में प्रचलित भ्रांतियों को समाप्त किया जा सके ।
इस दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ संतोष सोलंकी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।