सैलाना:मुस्लिम परिवार ने सार्वजनिक मार्ग पर किया कब्जा, प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर कर रहा मात्र दिखावा।
Sunday, December 29, 2024
Edit
सर्वहिंदु समाज ने अतिक्रमण हटाने के लिए सैलाना एसडीएम को दिया ज्ञापन।
सैलाना - मामला कुमावतपुरा सैलाना के वार्ड क्रमांक 3 से रंगवाड़ी मोहल्ला के वार्ड क्रमांक 3 व 6 पर जाने वाले रास्ते का है। जिसे एक मुस्लिम परिवार द्वारा कांटेदार तार एवं गेट पर ताला लगाकर बंद कर दिया गया है।
आसपास के रहवासी पास स्थित पुष्करदास मंदिर पर पुजा अर्चना करने के लिए यही से निकल कर जाते है। किंतु मार्ग अवरुद्ध होने से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है ।
मुस्लिम परिवार द्वारा क्षेत्र के रहवासीयो व आमजन को इस रास्ते से निकलने नहीं दिया जाता है व इस रास्ते की जमीन को स्वयं का बता कर आये दिन विवाद किया जाता है।
यहां प्रश्न यह है कि क्या बिना किसी ठोस दस्तावेज के सरकारी जमीन को अपना बता कर आम रास्ता अवरुद्ध किया जा सकता है ? और ऐसा नहीं है तो फिर अब तक प्रशासन आंखे बंद किए क्यों बैठा है ?
क्षेत्र के रहवासीयों का कहना है कि पूर्व में यहां नगर परिषद द्वारा सीसी रोड भी बनाया गया था। किंतु आज उक्त परिवार द्वारा सरकारी रास्ते को स्वयं का बताया जाता है। और विवाद उत्पन्न किया जाता है जिससे आसपास के क्षेत्र में चारों और भय का माहौल व्याप्त है।
सर्व हिंदू समाज ने सौंपा एसडीम को ज्ञापन
आज ज्ञापन के माध्यम से हिंदू समाज द्वारा मार्ग को तत्काल खुलावा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है व मांग पूरी नहीं होने पर समस्त हिंदूसमाज द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व में भी मार्ग खुलवाने के लिए प्रशासन को अवगत कराया गया था किंतु प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल इतिश्री कर ली व मार्ग पूर्ण रूप से नहीं खुलवाया।
आखिर किस कारण प्रशासन ठोस कार्यवाही न करके कार्यवाही करने का ढोंग कर रहा है। आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है ?
आखिर क्यों क्षेत्र के आला अधिकारी इस गंभीर विषय को नजर अंदाज कर किसी बड़ी घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं ??
क्या उक्त परिवार को कोई राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है जिस कारण प्रशासन अपने आप को इतना लाचार महसूस कर रहा है?