अलीराजपूर 19 से 24 दिसंबर के मध्य मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह,प्रशासन गांव की ओर अभियान का किया जाएगा आयोजन - मुख्य सचिव श्री जैन
Thursday, December 19, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपुर-मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुराग जैन की अध्यक्षता में समस्त जिला कलेक्टर के साथ बैठक आयोजित की गई । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं समस्त जिला अधिकारी बैठक में वर्चुअली जुड़े । बैठक में मुख्य सचिव जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा । प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक प्रदेश में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान संचालित किया जाएगा । 23 दिसंबर 2024 को प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । इस सप्ताह में सुशासन की बेस्ट प्रैक्टिस को प्रसारित किया जाएगा । साथ ही प्राप्त शिकायतों का निवारण भी किया जाएगा । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले में इस सप्ताह के दौरान जन कल्याण शिविर की भांति शिविरों का आयोजन किया जाएगा , जिसमें प्राप्त आवेदनों का निराकरण , सेवाए प्रदान करना , सीपी ग्राम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों को शून्य करना , सीएम हेल्प लाईन एवं जनसुनवाई शिकायतों का संतोषजनक समाधान करने का प्रयास किया जाएगा । इस दौरान जिला का विजन एट 100 भी तैयार किया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्थ जैन, तपीस पांडे ,एसआर यादव, सीजी गोस्वामी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।