-->
अलीराजपुर : संभागायुक्त श्री सिंह ने कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभियान की समीक्षा की

अलीराजपुर : संभागायुक्त श्री सिंह ने कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभियान की समीक्षा की

अलीराजपुर डेस्क

कलेक्‍टर डाॅ बेडेकर ने की धरती आबा योजना के अंतर्गत जिले द्वारा अधोसंरचना संबंधित प्रस्‍तावों एवं डेटा संग्रहण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रजेन्‍टेशन प्रस्‍तुत

संवाददाता-वैभव जाधव

अलीराजपुर- प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शत प्रतिशत पात्रता धारियों के चिन्हांकन, योजना संबंधित आवेदन लेकर तय समय सीमा में उनके निराकरण की कार्रवाई की जाए। जिलों में ग्राम पंचायतों में दूरस्थ क्षेत्र में स्थित फलियों में संपर्क दल को भेजकर पात्रता धारियों के चिन्हांकन और आवेदन संबंधित कार्यवाही की जाए। यह निर्देश संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज संभाग के समस्त जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिये। उन्होंने जिलेवार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर के आयोजन, प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में जिला अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम नियमित रूप से निरीक्षण करें। बैठक में कलेक्टर अलीराजपुर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्‍टर एवं जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त सिंह ने बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान, राजस्व अभियान, सुशासन सप्ताह के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के तहत पेंडिंग प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत ऐसे आवेदन जो निरस्त अथवा लंबित है संभागायुक्त श्री सिंह ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा करते आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्‍टर डाॅ बेडेकर ने धरती आबा योजना के अंतर्गत जिले द्वारा अधोसंरचना संबंधित प्रस्‍तावों एवं डेटा संग्रहण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रजेन्‍टेशन प्रस्‍तुत की ।
संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में राजस्व अभियान की भी जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अभियान अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा बटांकन, खसरा लिकिंग, फार्मर रजिस्टी सहित अन्य राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्‍टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में नामंारतण बटवारा , सीमांकन , अभिलेख दूरस्ति , और पीएम किसान सैटूरेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया गया है । इसके साथ ही नक्‍शा ,बंटाकन एवं आरओआर खसरे कार्य में भी प्रगति आई है। जिले की पूरे प्रदेश में 17वी रेंक है ।
जीवन मिशन के कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा करें।  संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि समस्त जिलों में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाना है। कलेक्‍टर डाॅ बेडेकर ने बताया कि 3482 एलटीएफएच कनेक्‍शन लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के लंबित है जिनकों तय समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा । इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्‍टर वीरेन्‍द्र सिंह बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अर्थ जैन ,तपीस पांडे , एसआर यादव ,सीजी गोस्वामी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->