विश्व की सबसे बड़ी अबेकस व मानसिक अंकगणित की प्रतियोगिता में चमके बैतूल के 22 बच्चें
Wednesday, December 18, 2024
Edit
बैतूल के हर्षल ने देश के अन्य 3 बच्चों के साथ मिलकर देश के लिये जीता गोल्ड कप दक्ष, कनिष्का, सार्थक, शिवाय एवं पूर्वी हुए दिल्ली में सम्मानित
बैतूल पूरे देश में जहां प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ की चर्चा है तो वही देश की राजधानी दिल्ली में अंकगणित के एक अनोखे महाकुम्भ का आयोजन किया गया इस अनोखे महाकुम्भ का नाम था यूसीमास इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2024, जो दूनिया की सबसे बड़ी मेंटल और अर्थमेटिक प्रतियोगिता है इसे भारत में दूसरी बार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 14 एवं 15 दिसम्बर दो दिनों तक चला जिसमें 30 देशों के 6000 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गणित के प्रश्नों को हल करने की अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ-साथ 15000 से अधिक अन्य लोग, समर्थक एवं छात्रों के माता पिता कार्यक्रम में शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में यूसीमास बैतूल एवं बगडोना के 22 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेकों पुरस्कार जीतकर देश प्रदेश सहित बैतूल का नाम गौरवान्वित किया । प्रतियोगिता का सबसे अधिक आकर्षण के केन्द्र रहा वर्ल्ड कप जिसमें भारत दूसरे नम्बर का पुरस्कार गोल्ड कप विजेता बना । प्रतियोगिता में वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारत के 4 छात्रों में हर्षल खोड़के यूसीमास बैतूल के छात्र ने भी अपना अंकगणित का जादू दिखाकर टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान दिया। इसके अलावा इंटरनेशनल प्रतियोगिता में आई कैटेगरी में हर्षल पिता हरिचरण खोड़के फस्ट रनरअप, ई कैटेगरी में दक्ष मुकेशकुमार साबले फस्ट रनरअप, जेड कैटेगरी में कनिष्का सतीष चौकीकर फस्ट रनरअप, डी कैटेगरी में सार्थक परेश नाईक सेकेन्ड रनरअप, वही ए कैटेगरी में सेकेन्ड रनरअप शिवाय कुलदीप वर्मा एवं पूर्वी-कमलेश खोबरागड़े को स्टेज से पुरूस्कृत किया गया ।
एवं नेशनल प्रतियोगिता में 3 छात्रों में हर्षल खोड़के फस्ट सेकेन्ड रनरअप, दक्ष साबले फस्ट रनरअप, कनिष्का चौकीकर थर्ड रनरअप को भी स्टेज पुरूस्कृत हुए ।
अखिलेश कावड़े, अव्या/अखिलेश कावड़े, दिव्यांश/राधेश्याम गावण्डे, इकवीरा गौरव भावसार, लाव्यांश/अजय मांडवे, प्रेरक लीना रघुवंशी, ओश योगेश जैन, रूद्र/राजेश गंगारे, सार्थक/आशीष वर्मा, शानवी/विनोद पवार, शिविका/शुभम टोरिया, वैदेही/शिरिष वर्मा, विराज/विशाल भावसार को यूसीमास बैतूल डायरेक्टर राजू महाले एवं कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले द्वारा पुरूस्कार दिये गये ।
कार्यक्रम में विजेताओं को यूसीमास के फाउण्डर प्रोफेसर डॉ. डिनो वांग (मलेशिया) साथ ही यूसी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के डायरेटर श्री अलेक्सन वांग एवं एक्सक्यूटिव डायरेक्टर श्री क्रिस च्यू, इंडिया यूसीमास के डायरेक्टर श्री स्नेहल कारिया द्वारा पुरूस्कृत किया ।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तियों के अलावा भारत के राजनेताओं में सांसद श्री मनोज तिवारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री मिनाक्षी लेखी ने विजेताओं को पुरूस्कृत करते हुए बताया कि अंकगणित भारत की प्राचीन सभ्यता का हिस्सा रहा है । वही हर्षल को गोल्ड कप जीतने के लिए यूसीमास इंडिया के सी.ई.ओ. स्नेहल कारिया, यूसीमास मध्यप्रदेश डायरेक्टर नीरज गोयल, श्रीमती अमृता गोयल, हर्षल को प्रेक्टिस करवाने वाली यूसीमास इंडिया की कोर्स मॉडरेटर श्रीमती अपेक्षा पटेल, मध्यप्रदेश कोर्स मॉडरेटर श्रीमती लीना सचदेव, बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले एवं बगडोना कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती बबली बिन्झाडे आदि ने सभी को बधाई एवं शुभकानाए दी ।
हर्षल की माता श्रीमती अल्पना खोडके एवं पिता हरिचरण खोड़के ने बताया कि हर्षुल ने 8वीं क्लास की पढ़ाई के साथ-साथ वर्ल्ड कप एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी विगत अप्रैल माह 2024 से लगातार करते रहा है। हर्षल की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी ।