-->
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन जोबट ने पेंशनर दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन जोबट ने पेंशनर दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपूर-जोबट प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन, मध्य प्रदेश भोपाल ,तहसील शाखा जोबट के द्वारा स्थानीय सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में पेंशनर दिवस मनाया गया, सर्वप्रथम अतिथि पूर्व अध्यक्ष भगवान दास झा, डीएसपी बिसन सिंह चौहान ने मां सरस्वती का पूजन कर पेंशनर दिवस का शुभारंभ किया, अतिथियों का स्वागत के अध्यक्ष तुकाराम डोले, गब्बू लाल वानी ने किया, पेंशनर दिवस पर इस वर्ष सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों का शाल एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया।
साथ ही जिनकी आयु 75 वर्ष हो चुकी है उनका भी स्वागत किया गया, पेंशनर दिवस पर धारा 49 हटाने, 79 वर्ष होने पर 20% पेंशन में वृद्धि, पेंशनर का खाता पेंशन पैकेज में करने, कमयूटेट लिव का कटोत्रा 15 वर्ष के बजाय 10 वर्ष में करने, पर चर्चा की गई, पूर्व अध्यक्ष भगवान दास झा ने कहा कि सभी पेंशनर्स अपने एवं अपनी धर्म पत्नी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक में नाम, उपनाम, जन्म दिनांक सही कर ली जावे सभी डाक्यूमेंट्स में एकरूपता रहे ताकि परिवार पेंशन में दिक्कत ना हो, संचालन पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन ने किया, आभार अध्यक्ष तुकाराम डोले ने माना, समाचार मीडिया प्रभारी एवं पेंशनर्स शिवराम वर्मा ने दी ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->