-->
अलीराजपुर:D-3 दहेज, दारू और डीजे नियंत्रण कार्यक्रम में जोबट विधायक सेना महेश पटेल पहुँची।

अलीराजपुर:D-3 दहेज, दारू और डीजे नियंत्रण कार्यक्रम में जोबट विधायक सेना महेश पटेल पहुँची।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता-वैभव जाधव

अलीराजपूर-जिले भर में जगह-जगह दहेज, दारू और डीजे नियंत्रण को लेकर आदिवासी समाज के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि बैठक आयोजित कर रहे हैं! आज कार्यक्रम में जोबट विधायक सेना महेश पटेल पहुँच कर ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोग  इस प्रथा को खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं हमारी मांग है आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार को भी पहल करना चाहिये! जिले में शराब माफिया हमारे आदिवासी भइयो को जहरीली शराब पिला कर कमजोर किया जा  रहा ! जिले में बिक रही नकली शराब से निरंतर लोगों की मौत भी हो रही है लत के कारण घर बर्बाद हो रहे, डीजे,दहेज ज़्यादा से हमारे आदिवासी भाई ग़रीब होते जा रहे दहेज तो बंद ही होना चाहिए !
साथ ही डीजे से आर्थिक नुक़सान के साथ स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड रहा!! ग्राम में जो नक़ली दारु है फैक्ट्रियां बंद होना चाहिए! कार्यक्रम में कई ग्राम के सरपंच ग्रामीण जन उपस्थित रहे !!

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->