मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलीराजपुर प्रवास कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित।
Tuesday, December 10, 2024
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपुर- कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में सीएम डॉ मोहन यादव के अलीराजपुर जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों एवं ड्यूटी वितरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को अपने अपने कार्य के संबंध में जानकारी दी एवं उनके द्वारा तैयारीयो के संबद्ध में किए गए कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सीएम डॉ यादव जिले को एक सौगात देने आ रहे है, कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने संबंधित कार्यों के लिए नोडल अधिकारी तय किए।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन, तपीस पांडे, सीजी गोस्वामी, एस आर यादव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।