अलीराजपूर दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति सम्मेलन हेतु बैठक संम्पन्न।
Tuesday, December 10, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
आलीराजपुर-दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में की बैठक नगर में स्थित जानकी मंदिर पर रखी गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संयोजिका सरोज दीदी सोनी , मातृशक्ति प्रांत सहसंयोजीका रितु दीदी शर्मा, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका दीपिका दीदी सोनी, विभाग संगठन मंत्री सुरेश जी गुर्जर, एवं प्रांत धर्म प्रसार प्रचारक महेश जी काग उपस्थित रहे एवं केंद्रीय संयोजीका सरोज दीदी द्वारा 29 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित मातृशक्ति संगम कार्यक्रम की रुपरेखा बताइ गई जिसके मुख्य अतिथि साध्वी रितंभरा दीदी रहेंगे इस कार्यक्रम में सभी जिलों से मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बहने आमंत्रित है कार्यक्रम के पश्चात महाकाल दर्शन भी कराए जायेंगे ।बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक जी गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अंजू दीदी सिसोदिया , जिला मंत्री प्रदीप जी हटीला, जिला सह मंत्री राम नारायण माली, जिला संयोजिका हीरा मालि, मातृशक्ति नगर संयोजीका रेखा जी पवार, प्रखंड सह संयोजीका पूजा सांखला एवं नगर कार्यकारिणी के हेमंत जी माली संयम जी गुप्ता सहित माताएं बहने उपस्थिति रही बैठक का संचालन रामनारायण माली द्वारा किया गया बैठक की सूचना मीडिया प्रभारी संजय जी गहलोत द्वारा दी गई।