अलीराजपुर विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा रक्षित केंद्र में आयोजित किया गया ‘’ध्यान शिविर"
Sunday, December 22, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
अलीराजपूर-“सर्वविदित है कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता के लिए 21 दिसंबर को “विश्व ध्यान दिवस “के रूप में घोषित किया गया है ।पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव में ध्यान के माध्यम से अवसाद ,तनाव प्रबंधन , बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता,कार्य के प्रति समर्पण ,सामाजिक प्रतिबद्धता ,संवाद कौशल ,पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मक जैसे गुनो का विकास करन के उद्देश्य से विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त इकाइयों में ध्यान सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था एवं भारतीय योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है ।हार्टफ़ुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा इकाई के रक्षित केंद्र में उपस्थित होकर 45 मिनट का सत्र संचालन किया गया।जिसमें तनाव मुक्ति एवं ज्ञान का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया आज 21 दिसंबर 2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी संस्था इकाई अलीराजपुर एवं हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक द्वारा पुलिस लाइन परेड मैदान पर हार्ट फ़ुलनेस एवं मैडिटेशन का अभ्यास कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा ध्यान का अर्थ और जीवन में महत्व बताते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के तनाव ,घर एवं ड्यूटी पर सामंजस्य तथा समय प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि एक रूटीन तैयार किया जाए और किसी भी काम के रूटीन को यदि हम 21 दिन तक फॉलो करते हैं तो वह एक निश्चित ही आदत बन जाती है ।उपस्थित सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय की तरफ से यह आदत डालने की सलाह दी गई एवं अपनी पुलिस जैसी नौकरी में घर परिवार और नौकरी का तालमैल बिठाने हेतु ध्यान और मैडिटेशन का सहारा लिए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान सेमिनार में एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव ,उपपुलिस अधीक्षक अजाक सतीश द्विवेदी ,रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सिटोले,महिला थाना प्रभारी मनोरमा सिसोदिया सहित यातायात प्रभारी,पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त बल एवं इकाई में आवंटित विसबल कंपनी के बल सहित लगभग 110 का बल उपस्थित रहा।