-->
अलीराजपूर नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण हुआ संपन्न

अलीराजपूर नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण हुआ संपन्न

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपूर-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर की नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिवस के प्रथम सत्र में में सोशल ऑडिट विषय पर जिला पंचायत के सामाजिक न्याय विभाग के जिला समन्वयक श्री संदीप जी भोसले द्वारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक अंकेक्षण तीन आधार पर होता है पहले मौखिक सत्यापन जिसमें उस स्थान पर जाकर मजदूरों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत करना कि वास्तव में कार्य किया है या नहीं दूसरा होता है भौतिक सत्यापन जिसमें यह देखना होता है कि काम हुआ या नहीं और तीसरा होता है दस्तावेज जिसमें डॉक्यूमेंट संलग्‍न बिल आदि की जांच की जाती है।
इसके बाद अतिरिक्त जिला परियोजना समन्‍वयक श्री रामानुज चरण शर्मा ने परियोजना प्रस्ताव निर्माण विषय पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि परियोजना प्रस्ताव निर्माण के लिए सर्वप्रथम हमें परियोजना प्रस्ताव बनाना होगा प्रस्ताव के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए उनके उद्देश्य क्या होने चाहिए प्रस्ताव बनाने के बाद उसका बजट किस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए इन सभी के बारे में विस्‍तार से बताया गया। उनहोने कहा कि बजट, समयसीमा और परिणामों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किसी परियोजना को आगे बढ़ाना है या नहीं 
इसके बाद तृतीय सत्र में संभाग समन्वयक श्री अमित शाह द्वारा परिषद की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा सेक्‍टर प्रभारियों से उनसे फीडबेक लेकर उनसे चर्चा की तथा श्री शाह द्वारा जिले की नवांकुर संस्थाओं द्वारा फीडबैक फार्म लेकर उन्‍हे प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके बाद विश्‍व ध्‍यान दिवस के अवसर पर श्री मुकेश ठक्‍कर संभाग प्रशिक्षक, हार्टफुलनेस संस्‍थान हेदराबाद, श्री अभयराज चौहान जिला प्रशिक्षक झाबुआ, श्रीमति वीणा चौहान अभ्‍यासी झाबुआ, श्रीमति भारती तलाटी अभयासी दाहोद द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम में  उपस्थित सेक्‍टर प्रभारियों को ध्‍यान करवाया गया। तत्‍पश्‍चात पुलिस ग्राउन्‍ड बोरखड रोड में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ध्‍यान करवाया गया जिसमें नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। उक्त जानकारी जनअभियान अलीराजपुर द्वारा दी गई।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->