अलीराजपूर भाजपा कायर्कृताओ ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर नो लोगो पर FIR दर्ज करने की मागं की
Saturday, December 21, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
आलीराजपूर-भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा क्या हे ज्ञापन मे बिनाअनुमति के आंदोलन करने, देश के ग्रह मंत्री का पुतला जलाने, ग्रह मंत्री के पुतले को लात मारना,यह गैरकानूनी है, FIR दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, राजेश गुप्ता, यूवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, जिला महामंत्री अंकित शाह, टीनू कापड़िया, दीपक ,रिकेश तवंर सचिन योगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।