अलीराजपुर:जिले में अब तक शिविर के माध्यम से प्राप्त हुए 5288 आवेदन - कलेक्टर डॉ बेडेकर
Saturday, December 21, 2024
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपुर-जिले में 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर तक प्रतिदिन जनकल्याण पर्व के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। पर्व के माध्यम से जनहित से जुड़ी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए शासन द्वारा संपर्क दल के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक 5 हजार 2 सौ 88 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 3 हजार 5 सौ 48 आवेदन स्वीकृत किए गए है । उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के 3 हजार 1 सौ 67 , श्रम विभाग 3 सौ 12 सहित उद्यानिकी , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग , सामाजिक न्याय विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे है । शुक्रवार को जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा के ग्राम पंचायत बैज एवं चिचलगुडा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , तहसीलदार हर्षल बेहरानी , जनपद सीईओ प्रजापति समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैज शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राजस्व विभाग खसरा खतौनी 30, नक्सा संबंधित 30 एवं अविवादित नामांतरण 11 , उद्यानिकी विभाग के 05, स्वास्थ्य विभाग 06, पशुपालन विभाग 03, महिला एवं बाल विकास विभाग 01 एवं जाति प्रमाण पत्र के 18 आवेदन प्राप्त हुए । जिनका मौके पर निराकरण किया गया । इस तरह कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए साथ ही चिचलगुडा के लोक कल्याण शिविर में 94 आवेदन प्राप्त किए गए।
इन प्राप्त आवेदनों का शिविर स्थल पर सत्यापन कर अभियान समय सीमा के अंतर्गत ही निस्तारण कर सेवाएं एवं हितलाभ प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दिए गए है । इस प्रकार जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस प्रकार के शिविरों में एवं संपर्क दलों के माध्यम से जन जन तक शासन की योजनाएं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।