-->
सैलाना:विधायक को गाली देने वाला मामला पहुंचा विधानसभा में डॉक्टर को बर्खास्त की उठाई मांग

सैलाना:विधायक को गाली देने वाला मामला पहुंचा विधानसभा में डॉक्टर को बर्खास्त की उठाई मांग

रतलाम डेस्क

सदन में बताया सामान्य आदिवासियों के साथ हो रहा अत्याचार

सैलाना-कल विधानसभा में सत्र के दौरान शून्यकाल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने जिला अस्पताल रतलाम में अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने, मरीजों से मिलने और ख़ुद का इलाज करवाने के दौरान ड्यूटी डॉक्टर चंद्रप्रताप सिंह राठौर द्वारा गाली देने और अभद्र व्यवहार करने का मामला विधानसभा में उठाया।
डोडियार ने सदन में बताया कि दिनांक 05.12.2024 को लगभग रात को 10 बजे मैं जनहित के विषयों को लेकर जिला चिकित्सालय रतलाम गया, जहां पदस्थ चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुझसे अभद्र व्यवहार किया गया और माँ बहन की नंगी नंगी गालियाँ दी गई एवं मुझे चिल्ला-चिल्लाकर अपमानजनक शब्दों के साथ बाहर जाने को कहा। जिला चिकित्सालय में विगत कई वर्षों से यह चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रताप सिंह पदस्थ है एवं अन्य मरीजों के साथ भी आए दिन अभद्र व्यवहार करते रहते हैं एवं जाति सूचक गालियां देते रहते हैं जिसकी सूचना पर ही मैं वहां वस्तुस्थिति देखने और मेरे क्षेत्र के मरीजों से मिलने और व्यवस्थाएं सुविधाए देखने गया था। मैं भी वहां अपना इलाज कराने गया था मेरा भी इलाज नहीं किया गया। सदन में माँग की कि सार्वजनिक रूप से माँ बहन की गालियाँ देने वाले डॉक्टर को तत्काल बर्खास्त करते हुए इनके द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार की निष्पक्ष जांच पुलिस मुख्यालय स्तर भोपाल से एसआईटी के माध्यम से कराई जाकर विभागीय जाँच शुरू करने की कार्यवाही करने का कष्ट करें। डोडियार ने सदन में यह भी बताया कि मेरे साथ हुई घटना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि मेरे साथ में जातीय अत्याचार हुआ है और सरकार ने उल्टा मेरे खिलाफ दो मुकदमें दर्ज कर मुझे ही जेल में डाल दिया था इसलिए स्पष्ट है कि सामान्य आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. सदन के अंदर भी न्यायपूर्ण चर्चा नहीं हो पा रही है।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->