आम्बुआ 41 वर्ष की सेवा के बाद निवृत हुए शिक्षिका को दी विदाई।
Monday, December 23, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
आम्बुआ-शिक्षा के क्षेत्र में अपनी लंबी समय तक आंबुआ के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ रहकर 41 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाली शिक्षिका श्रीमती मंजुला जमरा रिटायरमेंट होने पर स्कूल स्टाफ के साथ संस्था के बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित कर उनके द्वारा दी गई शिक्षा का आभार मानते हुए विदाई दी गई ! मंजुला जमरा सन 1983 में पदस्थ सहायक शिक्षक के रूप में अपना कार्य करते हुए विद्यालय आम्बुआ 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हुई है! निवृत होने पर शिक्षा जगत के सहयोगी शिक्षक ने शाल श्रीफल देकर श्रीमती जमरा की प्रशंसा की ।