सांवरिया सेठ पहुंचे आम्बुआ, घर-घर हुई पूजा अर्चना
Monday, December 23, 2024
Edit
संवाददाता- वैभव जाधव
आम्बुआ:- अलीराजपुर में चल रही नानी बाई का मायरा में राजस्थान के सेठो के सेठ सांवरिया सेठ राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल से मेरा भरने के लिए निकले थे। जो 22 तारीख को आंबुआ पहुंचे जहां पर भक्तों ने बैंड बाजे के साथ संपूर्ण ग्राम में शोभायात्रा निकाली। रात्रि विश्राम सेठ ने आंबुआ में ही किया। शाम को राजभोग एवं भजन का आयोजन किया गया एवं रात्रि में शयन आरती कि गई। 22 दिसंबर सुबह 5 बजे मंगला आरती की गई उसके बाद सांवरिया सेठ ग्राम के भक्तों के घर भी पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना आरती की गई एवं छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण भी किया गया। उसके बाद दोपहर बाद सांवरिया सेठ अलीराजपुर में चल रही नानी बाई का मायरा कार्यक्रम में मेरा भरने के लिए पहुंचे।