-->
सैलाना:विधायक डोडियार ने की तालाब निर्माण के कारण डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन के मुआवजे मांग।

सैलाना:विधायक डोडियार ने की तालाब निर्माण के कारण डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन के मुआवजे मांग।

रतलाम डेस्क

सैलाना- विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा जिला कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की मेरी विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना के पटवारी हल्का कुआंझांगर के ग्राम रामपुरिया भीलान एवं बांकी की सीमा अर्थात बिजुरिया वाले नाले पर शासन द्वारा स्वीकृत राज्यमद की राशि रुपए करीब 90 लाख की लागत से तालाब निर्माण स्वीकृत है पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तकनीकी एजेंसी ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा द्वारा तालाब निर्माण का काम किया जा रहा है। बिजुरिया वाले नाले पर बनने वाले तालाब से रामपुरिया भीलान गांव के सर्वे नंबर 269 रकबा  करीब 0.1800 हेक्टेयर के डूब में जाने की संभावना है।सर्वे नंबर 229 की रकबा 0.1800 हेक्टेयर भूमि बाबुडी पिता दल्ला,बाबरिया नारजी,लिंबा पिता रामजी आदि के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होकर शासन द्वारा प्रदत्त अहस्तांतरणीय है। किंतु तालाब निर्माण की शख्त आवश्यकता है इसलिए डूब में आने वाली जमीन का अधिग्रहण कर प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->