सैलाना:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला नसबंदी के बाद मरीज को लेटा रहे जमीन पर बेड की कमी से मरीज परेशान।-विधायक डोडियार
Thursday, December 5, 2024
Edit
सैलाना-कमलेश्वर डोडियार द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग स्वास्थ्य आयुक्त तरूण राठी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम आनंद चंदेलकर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की सैलाना विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में महिला नसबंदी ऑपरेशन हेतु पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था नहीं है मात्र 12 बेड है जिसके कारण नसबंदी कराने आई महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एक दिन में 40 से 50 महिलाएं नसबंदी कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती है लेकिन ऑपरेशन की पर्याप्त सुविधा न होने एवं साथ ही पर्याप्त संख्या में बेड न होने के कारण जिन महिलाओं की नसबंदी की जाती है उन्हें जमीन पर ही लेटा दिया जाता है तथा उन्हें नसबंदी के उपरांत एंबुलेंस से उनके घर तक भी नहीं छोड़ा जाता जिसके कारण नसबंदी के कई ऑपरेशन फेल हो रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में प्रचलित महिला नसबंदी ऑपरेशन हेतु पर्याप्त संख्या में लगभग 40 बेड एवं ऑपरेशन थिएटर में पर्याप्त साफ सफाई किए जाने के आदेश जारी करने की मांग की।