अलीराजपूर:सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 यातायात जागरुकता विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Thursday, January 16, 2025
Edit
संवाददाता-वैभव जाधव
अलीराजपूर- प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क वाहन दुर्घटनाओं के आकड़ो को दृष्टीगत रखते हुऐ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पुर्ण प्रदेश में 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुध्द चालानी कार्यवाही एवं यातायात जागरुकता विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।
उक्त आदेशानुसार जिला अलीराजपुर में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदिप पटेल के मार्गदर्शन मेअलीराजपुर पुलिस द्वारा विशेष रुप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य दिनांक 13.01.2025 को जिलें में ग्रामीण स्कूलों में यातायात की टीम द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता किया व सड़क दुर्घटनाओ की गम्भीरता के बारे में अवगत कराया तथा हिट एण्ड रन योजना, गुडसेमेरिटन योजना आदि के बारे में स्कूली बच्चों व ग्रामीणजनों को जागरुकत किया गया और जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेंड पर व्यावसायिक वाहनों के चालकों एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण करवाया गया । यातायात प्रभारी सूबेदार अर्जुन वास्केल द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 "परवाह" के तहत प्रतिदिन स्कूलों में व हाट-बाजार में उक्त जागरुकता कार्यक्रम कर आमजन को यातायात के प्रति जागरुक करेंगे ओर निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओ में भी कमी लायेंगे ।