-->
आम्बुआ के झौरा और कुंड में 15 लाख की लागत से विद्युत विस्तार का किया उद्घाटन।

आम्बुआ के झौरा और कुंड में 15 लाख की लागत से विद्युत विस्तार का किया उद्घाटन।

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

2026 तक पूरे विधानसभा को अंधेरा मुक्त करना मेरा लक्ष्य:- सेना पटेल

अलीराजपूर- जोबट विधायक सेना महेश पटेल लगातार जोबट क्षेत्र के विभिन्न ब्लाकों में विकास कार्य को गति से जमीन पर करने का काम कर रही है। उसी कड़ी में जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल सोमवार को दोपहर 12 बजे पंचायत भवन आम्बूआ पहुंची एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या जानी! 

नवनिर्माणधीन मंदिर पहुंची
जहां पर उपस्थित समिति के लोगों द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग की मांग की इस पर विधायक सेना महेश पटेल मंदिर निर्माण में विद्युत संबंधी कार्य करने की घोषणा की। 
उसके बाद झौरा मैं विद्युत विस्तार जिसकी लागत 705787 लाख की लागत से ग्राम पंचायत अडवाड़ा के झौरा मैं विद्युत का उद्घाटन किया! उसके बाद ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम कुंड पटेल फलिया में 718872 /- लाख की लागत से बिजली काम का शुभारंभ किया! कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी संबोधित किया एवं संगठन को सशक्त बनाने एवं उसमें युवाओं की सहभागिता को लेकर अपना उद्बोधन दिया  । इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार काम नहीं करती है केवल विज्ञापन और प्रचार प्रसार अधिक बढ़कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है! मेरे विधायक बनने के बाद लगातार जोबट विधानसभा में विकास देखने को मिल रहा है एवं मेरे प्रयास से क्षेत्र की जनता खुश नजर आ रही है!  मेरा प्रयास है 2026 तक विधानसभा क्षेत्र को अंधेरा मुक्त कर दूंगी! बिजली की समस्या हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी जिससे हमारे किसान भाई व्यवस्थित खेती कर सकेंगे! जिससे उनके विकास के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी होगा! इसके अलावा अन्य विकास कार्य में भी गति आए ऐसा मेरा प्रयास चल रहा है! आप लोगों ने मुझे विधायक बनाकर भेजा है मैं आपके उसे एक-एक मत का विकास के माध्यम से आपका आभार व्यक्त करूंगी! भाजपा की सरकार केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। मैंने विधानसभा चुनाव से पूर्व जो मेरे क्षेत्र में आश्वासन दिए थे लगातार विकास की ओर ले जाने का काम कर रही हूं अभी तक मैं जोबट विधानसभा में 40 से अधिक विद्युत डीपी एवं ट्रांसफार्मर लगवा कर क्षेत्र में उजाला करने का काम कर रही हूं अभी मेरे पास विकास के लिए 4 साल और बच्चे हैं इन चार सालों में पूरे विधानसभा में विकास की गंगा बहाना मेरा प्रथम कर्तव्य है। 
इस अवसर पर क्षेत्र के उपस्थित हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया! विधायक पटेल ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया है मेरे कार्यकाल में विकास की कोई कमी आने नहीं दूंगी!  इस अवसर पर क्षेत्र के सरपंच दिनेश चौहान, नारायणसिंह चौहान, डॉक्टर राजेंद्रसिंह राठौड़,  दितलियां भाई, पूर्व उपसरपंच रमेश बघेल, विजय पटेल , राकेश बघेल, अमन पठान, मुस्तफा बोहरा, चांद मोहम्मद ,मजीद खान, नानसिंह सरपंच ,विक्रम सरपंच ,शाहिद खान, बृजेश सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->