-->
आम्बुआ रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

आम्बुआ रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपूर-आम्बुआ बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन वा 52 में धर्मगुरु सैयदना  बुरहानुद्दीन मौला के जन्मदिन के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी आम्बुआ में रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है 
आयोजन बुरहानी क्रिकेट टीम ने बताया कि स्पर्धा सैफिया मैदान पर रखी गई है 6 दिवसीय टूर्नामेंट में कुक्षी, दाहोद, महेश्वर,आजाद नगर, अलीराजपुर, जोबट, आम्बुआ सहित अन्य स्थानों की टीमें भाग ले रही है स्पर्धा का पहला पुरस्कार 27786 तथा द्वितीय 15553  रखा गया है इसके अलावा मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन, आदि पुरस्कार भी रखे गए हैं शुभारंभ अवसर पर जनाब मुल्ला बुरहानुद्दीन ,सरपंच रमेश रावत, भारत कुमार माहेश्वरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी,अमान पठान विधायक प्रतिनिधि,जगराम  विश्वकर्मा,वैभव जाधव,अंकित गुप्ता, गोविंद माहेश्वरी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->