अलीराजपूर "आरसो" पत्रिका के पांचवे संस्करण का विमोचन

अलीराजपूर "आरसो" पत्रिका के पांचवे संस्करण का विमोचन

अलीराजपुर डेस्क

संवाददाता- वैभव जाधव

अलीराजपुर-कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर ने किया "आरसो" पत्रिका के पांचवे संस्करण का विमोचन
शिक्षकों के नवचारों, शिक्षक प्रशिक्षणों, डिजिटल कोर्सेस एवं शैक्षिक संवाद से सीख को विद्यालय स्तर पर उपयोग के उत्कृष्ट उदाहरणों की संकलित पुस्तिका "आरसो" पत्रिका के पांचवे संस्करण का विमोचन जिला कलेक्टर अभय अरविन्द बेडेकर एवं संयुक्त कलेक्टर सह जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र सिंह बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय परवाल द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2025 को किया गया | यह पुस्तिका जिला शिक्षा केंद्र व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, अलीराजपुर द्वारा पीपल संस्था के सहयोग से सृजित की गई है | आरसो अलीराजपुर की स्थानीय भिलि भाषा का शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ दर्पण है | इस पुस्तिका के पांचवे संस्करण में जिला कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सह डाईट प्राचार्य के शुभकामना संदेशो के साथ शिक्षकों के अध्यन-अध्यापन सम्बन्धी नवाचारों को संकलित किया गया है |विमोचन के अवसर पर जिला कलेक्टर ने शिक्षकों एवं संपादक मंडल को बधाई दी एवं उनके नवाचारों को विद्यालय जाकर देखने की इच्छा व्यक्त की | विमोचन के अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिकारियों सहित संयुक्त कलेक्टर सह जिला परियोजना समन्वयक  वीरेंद्र सिंह बघेल, डाईट प्रशिक्षण प्रभारी श्री के. सी. सिसोदिया, APC-अकादमिक जितेन्द्र चौहान,APC- मोबेलाईजेशन मदन मोहन जाटव निपुण प्रोफेशनल सु.श्री.पल्लवी जैन एवं पीपल संस्था के जिला समन्वयक अनूप दुबे व दिलीप काग उपस्थित रहे | उक्‍त जानकारी डाईट विभाग द्वाारा दी गई ।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->