-->
प्लेन से इंदौर आये दिव्यांग बच्चों ने की इंदौर सैर।

प्लेन से इंदौर आये दिव्यांग बच्चों ने की इंदौर सैर।

इंदौर डेस्क

इंदौर-एक अनूठी पहल के तहत प्लेन से इंदौर आये दिव्यांग बच्चों ने इंदौर शहर की सैर की। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों को देखा और यहां के प्रसिद्ध स्वाद का लुफ्त भी लिया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा न्यायिक एकेडमी जबलपुर में दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिये आयोजित संवाद कार्यक्रम में न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक एवं किशोर न्यायालय सचिव की उपस्थिति में बच्चों द्वारा फ्लाइट यात्रा करवाए जाने की मंशा जाहिर की गई थी। इस पर विभाग द्वारा जबलपुर के 5 दिव्यांग बच्चों के साथ साथ 2 अभिभावक, 2 जे.जे.सी. सदस्यों के साथ साथ 2-2 शिक्षकों को इंदौर की प्लेन से यात्रा करवाई गई।
दिव्यांगजनों द्वारा आज सबसे पहले सुबह खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी के दर्शन किये गए। चिडियाघर में वन्य प्राणियों को देखा। 56 दुकान पर पहुंचकर स्वादिष्ट व्यंजनों का  लुफ्त लिया। उनके द्वारा इंदौर के ऐतिहासिक राजबाडा एवं लालबाग पैलेस का भ्रमण भी किया गया। जबलपुर से आए मेहमानों ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा फ्लाइट से करवाई गई सैर की सराहना की। खजराना गणेश मंदिर के श्री घनश्याम शुक्ला, चिडियाघर के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव, 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुंजन शर्मा, पुरातत्व विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री प्रकाश परांजपें द्वारा सभी मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया गया। सामाजिक न्याय विभाग की ओर से समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती शिखा मालाकार द्वारा दिव्यांगजनों एवं टीम के सभी सदस्यों को इंदौर के दर्शनीय स्थल एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया।

--- इसे भी पढ़ें ---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

-->